सूर्य, चन्दा, और तारे
नमन करते जिन्को, वो है गुरुदेव हमारे
बढ़ते नित्य नया मुकाम पाते
विकास के पथ पर अग्रसर हो जाते
मात-पिता आप हमारे
हम आप के राजदुलारे
कण-कण मे प्रभु आशिर्वाद तेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
नमन करते जिन्को, वो है गुरुदेव हमारे
बढ़ते नित्य नया मुकाम पाते
विकास के पथ पर अग्रसर हो जाते
मात-पिता आप हमारे
हम आप के राजदुलारे
कण-कण मे प्रभु आशिर्वाद तेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
गोधुली जिसकी सुहानी
सुखद है जहाँ का सवेरा
ऎसा है देसंविवि मेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
सुखद है जहाँ का सवेरा
ऎसा है देसंविवि मेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
अहा ! पर्वतो की धाटी
धन्य अपनी धूल माटी
अर्चना मे लिप्त जीवन
वेद मंत्रो की परिपाटी
धन्य अपनी धूल माटी
अर्चना मे लिप्त जीवन
वेद मंत्रो की परिपाटी
देवताओ की धरा यह
महामानवो का बसेरा
ऎसा है शांतिकुंज मेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
महामानवो का बसेरा
ऎसा है शांतिकुंज मेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
हम चले सबको जगाने
जागरण का गीत गाने
भारत माता को विश्व गुरु पुनः बनाने
जागरण का गीत गाने
भारत माता को विश्व गुरु पुनः बनाने
उठ गये है हम धरा से
अब मिटाने को अंधेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
अब मिटाने को अंधेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
आध्यात्म की जहाँ से निकली धारा
स्मृतियो का भंडार है
वैज्ञानिक वाद का प्रणेता
शोध का द्धार है
ऎसा है बह्रमवर्चस्व मेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
स्मृतियो का भंडार है
वैज्ञानिक वाद का प्रणेता
शोध का द्धार है
ऎसा है बह्रमवर्चस्व मेरा
गुरुदेव आपको नमन मेरा
अवधेश वर्मा
छात्र-: पत्रकारिता एंव जनसंचार
(देसंविवि)
सम्पर्क-: 8004866059
छात्र-: पत्रकारिता एंव जनसंचार
(देसंविवि)
सम्पर्क-: 8004866059